Saturday, 18 April 2020

पराली जलाने पर दर्ज हुआ मुकदमा

डुमरियागंज। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत पराली जलाए जाने का प्रयास करने पर ग्राम जमुनिया के मोहम्मद सगीर पुत्र हमजा ग्राम जमौतिया थानाध्यक्ष डुमरियागंज द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। रु 10000 जुर्माना धनराशि के लिए नोटिस जारी की गई ।लेखपाल और चौकीदार को जिम्मेदारी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति गांव में फसल जल आएगा पराली जलाएगा तो जुर्माना लगाने के साथ में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।साथ ही लेखपाल और चौकीदार को निर्देशित किया गया है कि गांव में सभी को जागरूक करें कि पराली ना जलाएं अन्यथा कोरो ना से बड़ी महामारी का सामना करना पड़ सकता है।


No comments:

प्रज्ञा पीठ पुरस्कार के क्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

* प्रतिभा सम्मान समारोह केवल विद्यार्थियों को पुरस्कार देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह उनके मनोबल को ऊंचा उठाने का अवसर भी है - चेयरमैन सुन...