Tuesday, 7 April 2020

नगवा के प्राथमिक विद्यालय में उप जिलाधिकारी ने जांची व्यवस्था

बांसी। विकासखंड बांसी के नगवा गांव में एसडीएम बांसी शिवमूर्ति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय में  क्वॉरेंटाइन सेंटर का जांच किया गया जहां सारी व्यवस्था ठीक-ठाक पाई गई लोगों को सोने के लिए बिस्तर वा पंकज एवं भोजन की व्यवस्था दुरुस्त पाया गया। साथ ही साथ लोगों में साबुन एवं मास्क का वितरण भी किया गया। इस दौरान वीडियो सुशील कुमार पांडे, एडीओ पंचायत जयप्रकाश राय सहित तमाम ब्लॉक कर्मी, पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...