Friday, 17 April 2020

लांकडाउन के दौरान पास का दुरुपयोग करने वालों की खैर नहीं

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्य व सेवाएं प्रदान करने हेतु जारी किए गए वाहन-पास धारकों से अपील की है कि जिस प्रयोजन के लिए उन्हे पास जारी हुआ है, केवल उसी कार्य हेतु घर से बाहर जाऐं । संज्ञान में आया है कि कुछ सरकारी कर्मचारी एवं अन्य व्यक्ति अपनी गाड़ी पर पास लगाकर अनावश्यक रूप से सड़को पर घूमते हैं और कई व्यक्ति तो अपने रिश्तेदारों व मित्रों से मिलने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं ।
 पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को भी पत्र लिखा है कि वह सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवंटित वाहन-पास के दुरुपयोग ना करने हेतु भली-भांति सूचित कर दें । यदि भविष्य में कोई आवंटित पास का दुरुपयोग करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जाएगा ।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...