Friday, 17 April 2020

लाक डाउन में विशेष चौकसी से सजग बांसी कोतवाली

बांसी।कोविड-19 को लेकर जहाँ पूरा देश परेशान हैं वही सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देशन में बांसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अनावश्यक रुप से लोग सड़कों पर फर्राटे भरते मिलते सोहदे  को सबक सिखाने में पीछे नहीं हटते।लाँक डाऊन को पालन कराने हेतु बुधवार को नगर के एन एच 233 बस्ती नौगढ मार्ग पर बांसी नगर के चौराहे पर  कोतवाल  वाहन चेकिंग एवं लॉक डाउन का पालन कराने हेतु पूरी तरह तत्परता लगे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये। वही राप्ती घाट पर बने हनुमान मंदिर पर उपनिरीक्षक हरेंद्र कुमार शुक्ला मैं फोर्स लार्ड डाउन को सफल बनाने के पर्यवेक्षण के पर्यवेक्षण में पूरी तत्परता दिखा रहे हैं। इस दौरान एस आई रविकांत मणि त्रिपाठी,जयसिंह चौरसिया, एसके सिंह, विकास सिंह ,हरेंद्र कुमार शुक्ला पंकज सिंह, प्रभाकर राज सिंह , राजिव कुमार, प्रविण कुमार मौजूद रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...