Sunday, 19 April 2020

कोटा से आए छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जाय - जिलाधिकारी

सिद्धार्थनगर। 19 अप्रैल राजस्थान के कोटा से आये छात्रों को दशरथ चौधरी कालेज ऑफ फार्मेसी, डिड़ई, सिद्धार्थनगर में बने कोरेन्टाइन सेन्टर में रखा गया है। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा उक्त कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण कर सम्बघित को निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट कराया जायेगा इसके बाद इन्हें सम्बन्धित तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने यह भी निर्देश दिया कि सभी लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।


No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...