Tuesday, 14 April 2020

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रही त्रिलोकपुर पुलिस

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव/ नियंत्रण व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में तथा रणधीर कुमार मिश्रा,  प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव/नियन्त्रण व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए *थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के कस्बा बिस्कोहर में पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से भिन्न-भिन्न स्थानों पर कुल 30 जगहों ( दर्जी मोहल्ला, पश्चिम टोला, बढ़ई मोहल्ला, मंगल बाजार आदि) में 30 लाउड हार्न लगाकर चौकी प्रभारी बिस्कोहर कन्हैया लाल मौर्य व महिला आरक्षी दिव्या सिंह द्वारा जागरूक किया जा रहा है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...