Tuesday, 21 April 2020

कोई भूखा ना सोये, 23 वें दिन भी जारी है मुहिम, होती है 300 पेकेट रोज की व्यवस्था : ज्ञानेन्द्र सिकरवार

आगरा। कोरोना आपदा से त्रस्त असहाय और परेशान लोगों को पिछ्ले 21 दिनो से 300 पेकेट की व्यवस्था कोई भूखा ना सोये मुहिम की टीम द्वारा की जा रही है।। टीम के सभी साथीगण तन मन धन से इस सेवा भाव मै लगे हुए हैं।। ज्ञानेन्द्र सिकरवार ने सभी साथियों और दानवीरो के सहयोग से दूसरी रसोई का शुभारंभ शहीद नगर चौकी के सामने देपुरिया जी की गौशाला मै चौकी इंचार्ज शैलेंद्र चौहान के सहयोग द्वारा किया गया। टीम द्वारा एकता चौकी और शहीद नगर चौकी पर सामर्थ्यनुसार भोजन की व्यवस्था की जा रही है।। खाना खुद पूरी साफ-सफाई के साथ बनाते हैं कोई हलवाई नही है। जब तक लोक डाउन रहेगा तब तक भोजन वितरित किया जायेगा।। टीम मै जितेंद्र देपुरिया, फौजी कप्तान सिंह,ज्ञानेन्द्र सिकरवार, उमेश शर्मा, रोशन राजपूत, बाली प्रधान, यादवेंद्र शर्मा, सुरेश राजपूत, मोहित गुप्ता, मान सिंह, शुभम उपाध्याय, रवि चौहान आदि लोगो का पुर्ण रूप से सहयोग रहा।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...