Thursday, 9 April 2020

जिले के लिए राहत भरी खबर, संदिग्ध का रिपोर्ट आया निगेटिव

सिद्धार्थनगर । ज़िले के इटवा तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव संदिग्ध मिलने से जिले भर में सनसनी मच गई थी। आनन फानन में जुटे जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी सहित आनागरिकआखिरी रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे,


अब तक जनपद में एक भी कोरोना मामला सामने नहीं आया है।संदिग्ध व्यक्ति बिस्कोहर निवासी है। मरीज पहले से जिला अस्पताल के कोरानटीन में भर्ती है।
मुहल्ले के आसपास दो सौ मीटर दूरी के इलाके को सील कर दिया गया था।
संदिग्ध व्यक्ति की अन्तिम रिपोर्ट निगेटिव आने से ज़िले में आम जनता ने भी ली राहत की सांस।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...