Thursday, 16 April 2020

जिलाधिकारी ने किया कोरेन्टाइन वार्ड का निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव केा लेकर अपोलो हास्पिटल, आयुष हास्पिटल एवं जिला अस्पताल में बने कोरेन्टाइन वार्ड का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोरेन्टाइन वार्ड में रखे गये लोगों को निर्देश दिया कि सभी लोग यहां से जाने के बाद अपने घरों में ही रहेंगे, इसके साथ ही मुॅंह में मास्क अथवा रूमाल का प्रयोग करेगें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीें घूमेंगे। यदि किसी को कोई भी परेशानी व लक्षण दिखाई देता है तो ऐसी स्थिति में कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05544222716, मो0 नं0 7376570467 पर सूचना दें।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...