Wednesday, 22 April 2020

जरूरत मंदो की मदद करें -बदरेआलम,अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कय्यूम फाउंडेशन

सिद्धार्थ नगर। कोरोना वायरस बीमारी से मानव जीवन संकट में आ गया है। इस मानव जीव को बचाने के लिए  वर्ल्ड हेल्थ आरगेनाइजेशन ( W H O) से लेकर पूरी दुनिया के लोग कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे है। ये हमारे लिए अच्छी खबर है की अब तक भारत में दुनिया के मुकाबले में कोरोना वायरस का प्रभाव कम है। इस मौके पर मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि सरकार के दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करे। लाकडाउन का जिस कड़ाई से पालन कराया जा रहा है ये जनता को तकलीफ देने के लिए नही बल्कि जनता के रक्षा के लिए किया गया है। शारीरिक दुरी बनाये रखे। 
 कोरोना वायरस के उपचार के लिए अभी तक कोई कारगर दवा इजाद नही हुई है। सभी की एक मत से राय है कि शारीरिक दुरी ही कोरोना वायरस से बचने का एक उपाय है। 
इस संकट की घड़ी में जिससे जो हो सके वह जरूरतमंदों की मदद करे ये मदद पुण्य,शबाब है।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...