Wednesday, 8 April 2020

जलने से हुई युवती की मौत ,मायके ने जलाकर मारने का लगाया आरोप

बांसी।अनीता यादव उम्र 22पत्नी अनिल यादव ग्राम रैना जोत थाना बांसी की जलने से मृत्यु हो गई है । मोके पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी एंव कोतवाल शैलैश कुमार सिंह, एस आई शेषनाथ यादव, रविकांत मणि मोके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।मृतका के पिता बिजय प्रकाश यादव निवासी सिंगिया थाना जोगिया सि०नगर ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है।मृतका का पति अनिल यादव, एवं सास फूलमती से बांसी पुलिस पुछताछ कर रही है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...