बलरामपुर। देवरावा गांव में जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राहत सामग्री देते ग्राम प्रधान व अन्य गांव के जरूरतमंद व गरीबों की मदद के लिए आगे आए ग्राम प्रधान अमरेंद्र प्रताप,देवरावा 123 जरूरतमंद व गरीब परिवारों को दी राहत सामग्री,ग्राम प्रधान के इस पुनीत कार्य की लोगों ने एक स्वर में की सराहना,बलरामपुर कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बचाव को लेकर जरूरतमंदों व गरीबों को खाद्यान्न राहत पैकेज वितरित किया गया यह वितरण सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत देवरावा प्रधान अमरेंद्र प्रताप उर्फ लल्लू ने किया है
ग्राम प्रधान ने शासन-प्रशासन के महीने में सहयोग देते हुए 123 परिवारों को राहत सामग्री बांटी है प्रधान के इस पुनीत कार्य में शिक्षक नेता अखिलेश कुमार चौरसिया ने भी सहयोग देते हुए ग्रामीणों को हर संभव मदद देने की बात कही है ग्राम प्रधान ने कहा की ग्राम के किसी भी परिवार को ना तो भूखे रहने दिया जाएगा और न भूखे सोने दिया जाएगा उनका प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद व गरीब को राहत सामग्री देकर उनकी मदद की जाए जिसके लिए वह पूरे परिवार के साथ तत्पर हैं उन्होंने सभी सक्षम लोगों से अपील की है कि अपने अपने आसपास के क्षेत्रों में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी जरूरतमंद या गरीब भूखा ना रह जाए इस वैश्विक महामारी में एक दूसरे की मदद करके ना केवल मानवता की मिसाल कायम करना है बल्कि इस जंग को जीतकर ही भारत को इस महामारी से मुक्त कराना है प्रधान ने जरूरतमंदों को जो राहत पैकेट वितरित किया है उसमें आलू नमक सोयाबीन सरसों तेल चीनी चायपत्ती मसाला आदि सामग्री शामिल है शिक्षक नेता अखिलेश चौरसिया ने कहा कि अब जरूरतमंद एवं गरीब यदि इस महामारी में भूखा रह गया तो इंसानियत से लोगों का विश्वास उठ जाएगा सभी सक्षम लोग जरूरतमंदों की मदद करें ताकि वह भूखे पेट सोने ना पाए इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम प्रधान अमरेंद्र प्रताप शिक्षक नेता अखिलेश चौरसिया हेमंत चौरसिया ब्रह्मा दत्त शुक्ला उपाध्यक्ष पवन जयसवाल सुग्रीव यादव अविनाश पांडेय, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों ने जरूरतमंदों गरीब ग्रामीणों को खाद्यान्न पैकेट वितरित किया है ग्राम प्रधान के इस पुनीत कार्य की क्षेत्र में लोगों ने सराहना की है
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 25 April 2020
ग्राम प्रधान देवराहा अमरेंद्र प्रताप उर्फ लल्लू ने 123 परिवारों को राहत सामग्री बांटी
नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश
बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...

-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील। जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर ...
No comments:
Post a Comment