Friday, 17 April 2020

गोल्हौरा थाना क्षेत्र में सख्ती से हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बांसी। कोतवाली अंतर्गत थाना  गोल्हौरा में आज दिनांक 17 को थाना गोल्हौरा क्षेत्र में जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण मस्जिदों में भ्रमण  सील रहकर प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा, शमशेर बहादुर सिंह  के नेतृत्व में थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा चेकिंग की गई है।सभी जगह  लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराया गया कहीं कोई भीड़ नहीं थी सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया व कोरोनावायरस के संबंध में जागरूक किया गया ।इस संबंध में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा की किसी भी किस्म का रिस्क उठाने का पक्षधर पुलिस नहीं है। अगर कोई नियम तोड़ रहा है तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...