Tuesday, 14 April 2020

ब्लाक प्रमुख खुनियांव ने बांटा मास्क,सिनेटाइजर और भोजन के पैकेट

बांसी।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए जारी लॉकडाउन से जनजीवन थम सा गया है।वहीं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री एवं इटवा के लोकप्रिय विधायक बड़े भैया डॉ.सतीश द्विवेदी जी के सौजन्य से ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्या खुनियावं एवं उनके मित्र राममुरत यादव के द्वारा ग्राम सभा बहादुरपुर , रजवापुर के गौरा बाजार , सेहरी,पलटी,बडहरा खात,देवभारिया  आदि गांवों में पहुंच कर  मास्क, सैनिटाइजर एवं भोजन की पैकेट रासन की किट वितरण किया।
इस दौरान प्रमुख मनोज मौर्या ने  कहा  कि जहां दुकान-बाजार के साथ रोजी-रोजगार बंद हो जाने से हजारों लोगों के समक्ष दो वक्त के भोजन का जतन भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे दौर में लोगों की मदद करना हम जैसे लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...