Tuesday, 14 April 2020

भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई जयंती

मॉडल अपर प्राइमरी स्कूल भारत भारी संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मंगलवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे। 
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामानंद सागर ने बताया कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये और हमेशा भाई चारा बना कर रहना चाहिये। बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्घ आन्दोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरूद्घ अभियान चलाया। बाबा साहेब स्वंत्रत भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। 
रमन पाण्डेय,रामानंद सागर के द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर जगदीश,फूलचंद,जगेश्वर बलराम पाठक,गोविंद,अशोक कुमार गौतम उपस्थित रहे।


No comments:

जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के संग नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बढ़नी बाजार में मनाया गया

सरताज आलम  पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।           गांव में जन्माष्टमी के महोत्सव पर नौटंकी               कार्यक्रम में प्रस्तुत करते कलाकार। जन...