Thursday, 23 April 2020

भवानीगंज थाने ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने  वाले 06 वाहनों का किया ई-चालान

डुमरियागंज। बृहस्पतिवार को रवींद्र कुमार सिंह  प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज द्वारा लॉकडाउन,निषेधाज्ञा के दृष्टिगत उतरौला बॉर्डर, गोंडा बॉर्डर, बस्ती बॉर्डर पर मय फोर्स के साथ चेकिंग किया गया। और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व लाक डाउन का पालन करने हेतु लोगों से अपील की गई । लॉक डाउन  का उल्लंघन कर  फर्राटा भरने वाले कुल 06 वाहन से 5500रू ई-चालान किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक वाहन से ₹500 ई चालान, उपनिरीक्षक श्री श्याम सुंदर प्रजापति द्वारा 05 वाहन से 5000रू ई चालान  किया गया और
कुल 06 वाहन से 5500 रुपया ई-चालान किया गया है।


No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...