Thursday, 2 April 2020

भारत भारी में बनाया गया क्वारेंटाइन होम ,11 हुए भर्ती

भारत भारी। जिलाधिकारी,सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस( कोविद-19) से बचाव हेतु विद्यालय को बनाया गया क्वारेंटाइन मॉडल अपर प्राइमरी स्कूल भारत भारी विकास क्षेत्र डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर में ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित त्रिपाठी के द्वारा क्वारेंटाइन होम का निर्माण कराया गया है।प्रधान रमन पाण्डेय ने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से गांव में आ रहे हैं उन्हें क्वारेंटाइन होम में 14 दिवस तक रहने के लिए व्यवस्था किया गया है।ताकि वे किसी और को संक्रमित न कर सकें।बाहर से आए हुए 11 लोगों को क्वारेंटाइन होम में शिफ्ट किया गया है। बेड/चारपाई,गद्दा एवं चादरों की व्यवस्था की गई है। और इनके खान पान के लिए व्यवस्था किया जा रहा है।भोजन बनाने के लिए रसोईयों को बुलाया गया है कि समय-समय पर भोजन कराया जा सके ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ने बाहर से आए सभी लोगो को हैंडवाश से हाथ धुलवाकर,सबको हाथ धोने के लिये जागरूक किया गया। उपस्थित कर्मचारी ग्राम रोजगार सेवक माता प्रसाद पाण्डेय, जगदीश, उपस्थित रहे।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...