Thursday, 2 April 2020

भारत भारी चौराहे पर प्रशासन ने किया बैरिकेडिंग,बचाव के लिए किया प्रेरित

डुमरियागंज : तहसील क्षेत्र के भारत भारी मोतीगंज चौराहे पर प्रशासन ने बैरिकेडिंग किया है। यहां पर एस आई राजकुमार चौधरी के साथ दो हे०का० कैलाशनाथ यादव,इंद्रेश यादव के साथ तैनात हैं। पुलिस टीम के द्वारा बुधवार को सराहनीय कार्य किया गया है। आने-जाने वालों पर विशेष निगाह रखी गई और उनसे पूछताछ भी किया गया है। एवं साबुन एवं सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर सबको हाथ धोने के लिए जागरूक भी किया गया। नोवल कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए एस आई राजकुमार चौधरी ने कहा कि इसका कोई उपचार नहीं है केवल सावधानी ही इसका उपचार है। लोग  लाक डाउन का पालन करें अपने-अपने घरों में रहें। बहुत जरूरी हो तभी निकले दिन में करीब दस बार साबुन या हैंडवास से हाथ धुलें और साफ सफाई रखें मास्क का उपयोग जरूर करें। हे०क०कैलाशनाथ यादव ने कहा कि बार-बार आंख नाक और मुंह न छुए यदि किसी को खांसी जुकाम है तो उनसे बातचीत के समय एक मीटर की दूरी बनाए रखें क्योंकि छिकनें या खांसने के साथ सूक्ष्म चीजें भी बाहर आती हैं जो हमारे स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकते हैं।हे०क० इंद्रेश यादव ने वहां उपस्थित लोगों से बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को देनें के लिए बताया गया है।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...