Sunday, 26 April 2020

भाजयुमो अध्यक्ष ने बेलवा मंडल के अध्यक्षों को बांटने के लिए दिया मास्क

बांसी।एक तरफ जहां पूरा देश कोविड-19, कोरोनावायरस की महामारी से बचने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे देश में किए गए लाक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा है। वहीं रविवार को इटवा विधायक एवं मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी  के  निर्देशानुसार खूनियाव ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख भाजयुमो जिला अध्यक्ष  मनोज मौर्य  ने अपने ब्लॉक के बेलवा मंडल से सभी भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष राम सुभग ,सेक्टर अध्यक्ष गामी निशाद, मंडल अध्यक्ष रामसूरत चौरसिया को मास्क देकर अपने अपने गांवों मे वितरण करने को कहा । ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्या ने कहा कि  ब्लॉक के समस्त  बूथअध्यक्षों , सेक्टर अध्यक्षों ,भाजपा के वरिष्ठ नेता ,जनता जनार्दन को  मास्क वितरण कराने हेतु  कार्य  प्रारंभ किया हूं हर गांव मे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे मास्क  यह हमारी प्रथम प्राथमिकता है ।इस अवसर पर बेलवा के मंडल अध्यक्ष रामसूरत चौरसिया, भाजपा मंडल मंत्री बलराम राजभर , सेक्टर अध्यक्ष जयप्रकाश निषाद, तथा  समस्त बूथ अध्यक्षों को दिया।


No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...