Sunday, 12 April 2020

अंग वस्त्र के साथ सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित

बांसी। बांसी तहसील परिसर में रविवार को नगर पालिका परिषद बांसी के पांच सफाई नायकों सहित कुल 20 सफाई कर्मचारियों को उप जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी द्वारा उनके बेहतर साफ सफाई  कार्य दवाओं का छिड़काव कार्यालय, बैंक, एटीएम, आदि का सैनिटाइजेशन कार्य हेतु पुष्प वर्षा एवं अंग वस्त्र आदि देकर  सम्मानित किया गया इस दौरान तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा,अधिशासी अधिकारी  अरविंद कुमार  सहित सफाई नायक राकेश कुमार , राजेश आर के पांडे,  राम चरन यादव, शोमी ,संजय ,धर्मेन्द्र,  हरिष ,मनोज ,महेश ,धनपत ,दुर्गेश आदि सफाई क्रमी मौजूद रहे।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...