सिद्धार्थ नगर के इटवा क्षेत्र के मधवापुर गांव के सिवान में रविवार को अचानक लगी आग से सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद जाकर आग पर काबू पाया । रविवार को तपती दुपहरी में मधवापुर गांव के पश्चिमी सिवान में अचानक आग लग गई । इसकी भनक जबतक ग्रामीणों को लगती और वह बचाने की कोशिश करते इससे पहले हवा के झोंके के बीच से आग की लपटें बहुत तेज हो चुकी थी जो कि ग्रामीणों के बचाव से परे हो गई जबकि गांव के किसान अपनी फसल जलते हुए देख कर करता तमाम कोशिशों के बाद दमकल का सहारा लिया लेकिन वो भी नाकाम रहा । तमाम कोशिशों के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई । तब ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर मौके का मोर्चा संभाला ।
तत्पश्चात सूचना पाकर पहुंचे सीओ श्रीयश त्रिपाठी की मौजूदगी में ग्रामीणों ने एक-डेढ़ घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद जाकर आग पर काबू पाया गया । इस दौरान गांव के नियाज़ अहमद का 20 बीघा , खालिक का 20 बीघा , जुम्मन का 20 बीघा , रामपाल का 2 बीघा , हुक्कू का 3 बीघा , मोहम्मद शफीक का 2 बीघा , मकसूद अहमद का 4 बीघा आदि लोग हकीकुल्लाह , इकबाल , जावेद , जमीरूल्लाह , जुनैद , नूरूल्लाह आदि बहुत लोगों का लगभग 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । तहसीलदार अरविन्द कुमार का कहना है कि घटना संज्ञान में है आगजनी हुई है नुकसान हुआ है नुकसान की पूर्ति के लिए हल्का लेखपाल को लगाया गया है रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को सहायता दिलाई जाएगी ।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 6 April 2020
अज्ञात कारणों से लगी आग ,100 बीघा गेहूं जलकर हुआ खाक
डुमरियागंज के रोजगार सेवकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बीएलओ व क्राप सर्वे न कराए जाने की किया मांग संवादाता माता प्रसाद पाण्डेय डुमरियागंज। शुक्रवार को डुमरियाग रोजगार सेवक ( पंचायत मित्र) वेलफ...

-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील। जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर ...
No comments:
Post a Comment