Monday, 20 April 2020

20 अप्रैल तक किए गए मदद,सहायता देने की जानकारी प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम ने दिया

सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 20 तक निराश्रित बेसहारा योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 19308 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है। दिनांक 20.04.2020 तक निराश्रित बेसहारा योजना (शहरी) के अंतर्गत कुल 9171 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 20 अप्रैल 2020 तक 363715 कार्ड धारको को 7605.055 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न चावल वितरित किया गया है। 
जनपद में दिनांक 20 को 17 सरकारी,कम्युनिटी किचन में 6163 लोगो को तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 05 किचन में 2195 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...