Tuesday, 21 April 2020

12 साल की बालिका ने दी कोरोना को मात

आगरा। कोरोना संक्रमित मरीजों में दवाओं से ज्यादा काउंसिलिंग ने काम किया, सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज से 12 साल की बालिका, एक जमाती सहित छह की छुटटी कर दी गई। इस तरह 26 कोरोना मुक्त हो चुके हैं। रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर और उनके डॉक्टर बेटे के कोरोना संक्रमित होने के बाद सैंया क्षेत्र के लैब टेक्नीशियन, उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। इन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। लैब टेक्नीशियन और उनकी 12 साल की बालिका की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुटटी कर दी गई। इसके साथ ही 68 साल के गाजीपुर निवासी जमाती, 20 साल की जगदीशपुरा निवासी युवती और 18 साल की कौशलपुर जगदीशपुरा​ निवासी के कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे पहले 20 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...