* मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर लिया उनका आशीर्वाद।
पूजा गुप्ता
खुनुवां/सिद्धार्थनगर।
सीएम के साथ पूर्व चेयरमैन शोहरतगढ़़ और उनके परिजन।लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी, लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी माता श्रीमती बबिता कसौधन (नि0 वर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत शोहरतगढ़) के साथ पुत्र सौरभ गुप्ता (नि0 वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत शोहरतगढ़), पुत्री पिंकी गुप्ता एवं दामाद विशाल गुप्ता के साथ मुलाकात करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही मुलाकात के दौरान शोहरतगढ़ नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न जन समस्याओं व शोहरतगढ़ नगरवासियों के व्यापारियों की अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय कोविड के बाद से बन्द गोरखपुर गोंडा डेमो ट्रेन को यथाशीघ्र चलाएं जाने एवं समय से अन्य ट्रेनों का भी संचालन/ठहराव कराये जाने और साथ ही शोहरतगढ़ नगर से गोरखपुर, बनारस, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ के लिए परिवहन विभाग के बसों का संचालन एवं शोहरतगढ़ नगर/क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को कराये जाने को लेकर पत्र देकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा उक्त विषय पर यथाशीघ्र कार्रवाई किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। वहीं नि0 वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत शोहरतगढ़़ ने मुख्यमंत्री द्वारा विशेष समय देने के लिए हृदय की गहराइयों से हार्दिक आभार दिया।
No comments:
Post a Comment