सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
विधानसभा शोहरतगढ़ अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़़ कस्बे के प्रतिष्ठित व सम्मानित लोगों को लेकर बुधवार
सांयकाल विधायक विनय वर्मा ने उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपको बता दें कि लगभग 17 वर्ष पहले नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सम्मानित लोगों के विरुद्ध जिसमें स्वर्गीय सुभाष गुप्ता एवं अन्य लोग शामिल हैं, सुनियोजित तरीके से झूठे मुकदमा लगाकार इनकी छवि को खराब करने का काम हुआ था। जिसके क्रम में बुधवार को उन सभी का सम्मान वापस दिलाने हेतु तथा उन सभी 49 लोगों को फर्जी ढंग से राजनैतिक विद्वेष के तहत फंसाया गया था, उन मामलों को वापस लेने का अनुरोध विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 से किया। वहीं कस्बा शोहरतगढ़़ के सम्मानित राम सेवक गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, रिंकू वर्मा व अन्य के विरुद्ध मुकदमों को वापस लेने हेतु विधायक के अनुरोध को यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान उ0प्र0 मुख्यमंत्री द्वारा इस सम्बन्ध में यथोचित निस्तारण का आश्वासन प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी के रूप में उच्चीकृत करने एवं कस्बा शोहरतगढ़ में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु पूर्व निवेदित प्रस्तावों को शीघ्र ही क्रियान्वित करने का भी निवेदन विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ से किया। इस दौरान नगर पंचायत बढ़नी के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कमलापुरी, समाजसेवी विजय पाण्डेय एवं आकाश गुप्ता भी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment