Thursday, 24 April 2025

विधानसभा शोहरतगढ़ को मिली 6 नई सड़कों की सौगात - विधायक विनय वर्मा

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

  राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मुलाकात के दौरान विधायक।

विधानसभा शोहरतगढ़ विधायक के लगातार निवेदन को स्वीकार करते हुए राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह जनपद सिद्धार्थनगर की मंडी समिति नौगढ़ एवं शोहरतगढ़ क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है, जिसका विधायक विनय वर्मा ने हृदय से आभार ब्यक्त किया। वहीं स्वीकृत सड़कों की सूची क्रमशः पिपरहवा गांव के दक्षिण से मझवा तय (0.70 किमी), शाहा गांव चौधरी के घर से लखनपारा (1.10 किमी), बरगड़वा-बभनी मुख्य सड़क से करौदा नानकार (0.90 किमी), शोहरतगढ़-महला मुख्य सड़क से बभनी गांव होते हुए डढ़वा (0.40 किमी), सिहोरवा से चेतरा तक (1.00 किमी) व महदेवा-महला मुख्य सड़क से झकहिया पुल होते हुए जयपुर (0.60 किमी) है। वहीं विधायक ने बताया कि मंत्री जी ने यह भी आश्वाशन दिया कि 10-15 दिनों के अन्दर प्रकिया कर क्षेत्र को कार्य हेतु समर्पित हो जायेगा। वहीं विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में चहुमुखी विकास उनका ध्येय है और वें इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं। इन सड़कों का निर्माण स्थानीय बाजारों को मंडी से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे व्यापार और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी। यह डबल इंजन की सरकार की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...