Sunday, 19 January 2025

नेता सतीश द्विवेदी को शाहदरा के बाबरपुर विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनने पर दी बधाई

सरताज आलम

नोएडा/उत्तर प्रदेश


पूर्वांचल मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष नितेश मित्तल ने पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी चुनाव प्रभारी बनने पर दी बधाई।

उत्तर प्रदेश के नोएडा पूर्वांचल मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष नितेश मित्तल ने रविवार को अपने गृह जनपद सिद्धार्थनगर के सहयोगी अवधेश द्विवेदी, देवेन्द्र त्रिपाठी और शाहदरा के रहने वाले हमारे परिवार के सदस्य मनीष बंसल, शाहदरा के व्यापारी और बड़े भाई राजकुमार और उनके साथियों के साथ हमारे ज़िले के पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को शाहदरा के बाबरपुर विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनने पर बधाई दी। वहीं नोएडा पूर्वांचल मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष नितेश मित्तल ने जोर शोर से दिल्ली में उनका स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर नितेश मित्तल ने भाजपा प्रत्याशी अनिल वसिष्ठ को जीत की अग्रिम बधाई भी दी। इस मौके पर हमारे पुराने साथी बड़े भाई बाबरपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता वी0के0 शर्मा से भी मुलाक़ात हुई और उनका स्नेह प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री मित्तल ने शाहदरा में उनसे जुड़े हुए सभी लोगों से निवेदन किया कि भाजपा और हमारे ज़िले के वरिष्ठ नेता के सम्मान में आपसभी पूर्ण रूप से सहयोग करें और वहां से भाजपा प्रत्याशी अनिल वसिष्ठ को भारी मतों से विजयी बनायें।

No comments:

डा0 कहकशां खान द्वारा प्रसव के दौरान आपरेशन से मरियम की मौत

* जांच स्तरीय टीम में अधिकारी सौंपेंगे डीएम को जांच रिपोर्ट। अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।       उसका रोड सिद्धार्थनगर स्थित अल सहारा अस्पताल। सि...