Wednesday, 15 January 2025

जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने मंत्री आशीष सिंह पटेल से की मुलाकात

* पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को कामयाब करने पर हुई चर्चा

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष सिंह पटेल से मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी।

सिद्वार्थनगर के अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष सिंह पटेल से मंगलवार को पार्टी कार्यालय लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन विस्तार पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने मंत्री आशीष सिंह पटेल से अपना दल (एस) पार्टी के सिद्वार्थनगर जिले के युवा संगठन के छात्र-नौजवान व बुजुर्गों की सदस्यता अभियान को कामयाब बनाते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान को कामयाब बनाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में पार्टी को हर तरह से मजबूत करने का दायित्व तत्परता से निभाया जायेगा।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...