Wednesday, 8 January 2025

ठंड से राहत... चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने नगर पंचायत बढ़नी में 80 स्थानों पर जलवायें अलाव

सरताज आलम 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 

       ठंड में अलाव का लाभ उठाते असहाय व गरीब लोग।

इस कड़कड़ाती ठंड में जनता को राहत देने के उद्देश्य से नगर पंचायत बढ़नी के चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने बुधवार को 80 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की। यह कदम स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, मोहल्ले, सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख गलियों में अलाव जलाये गयें। जहां लोग ठंड से बचने के लिए जुट रहे हैं। स्थानीय लोगों ने चेयरमैन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे ठंड के मौसम में बेहद जरूरी कदम बताया। चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी नागरिक ठंड से परेशान न हो। अलाव की व्यवस्था ठंड से बचाव के लिए की गई है और इसे निरन्तर जारी रखा जायेगा। वहीं स्थानीय निवासी एवं रिक्शा चालक रमेश ने कहा कि अलाव की व्यवस्था से हमें बहुत राहत मिली है। चेयरमैन जी का यह कदम काबिले तारीफ है। वहीं कुसुम देवी ने बताया कि शाम होते ही अलाव जलने से बच्चे और बुजुर्ग आराम से बैठ पाते हैं। आपको बता दें कि सुनील अग्रहरि का प्रयास न केवल ठंड से बचाव बल्कि जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। नगर पंचायत ने यह सुनिश्चित किया है कि अलाव जलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ी और अन्य सामग्री समय पर उपलब्ध करायी जायें। नगर पंचायत बढ़नी का यह कदम सामाजिक सेवा का एक आदर्श उदाहरण है, जिससे ठंड के इस कठिन समय में लोगों को बड़ी राहत मिली है।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...