Thursday, 22 August 2024

विधायक सैय्यदा खातून ने नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का किया उदघाटन

सरताज आलम

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।



डुमरियागंज तहसील से सटे नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का उदघाटन मंगलवार को सपा विधायक सैय्यदा खातून ने एसडीएम डा0 संजीव दीक्षित के साथ किया। विधायक निधि से 17 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण हुआ है। विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि अधिवक्ता हितों के प्रति समाजवादी पार्टी हमेशा समर्पित रही है। अधिवक्ता समाज के अन्तिम व्यक्ति को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि जो भी सम्भव हो सके अधिवक्ताओं के हित में काम करें। वहीं डुमरियागंज में तमाम अधिवक्ताओं को टिन शेड के नीचे बैठकर काम करना होता था, अब पक्के अधिवक्ता भवन के निर्माण से उन्हें सहूलियत मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में जब भी जहां भी जरूरत पड़ेगी, वह अधिवक्ता वर्ग के साथ खड़ी रहेंगी। कार्यक्रम के अन्त में विधायक सैय्यदा खातून व एसडीएम डा0 संजीव दीक्षित ने पौधरोपण भी किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मलिक इकबाल यूसुफ, इन्द्रमणि पाण्डेय, मोहम्मद अदील, नदीम अहमद, सरस श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...