Friday, 7 June 2024

महिला पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

पूजा गुप्ता

कपिलवस्तु/नेपाल।


वूमेन एक्ट ने 28 से 30 मई 2024 तक नेपाल के पांच प्रान्तों बागमती, लुंबिनी, मधेश, गंडकी और सुदूर पश्चिम की महिला पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला पत्रकारों को सफलता की कहानियों को उजागर करने और नेपाली महिला उद्यमियों, विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) चलाने वाली महिलाओं के मुद्दों, विशिष्ट आवश्यकताओं और चुनौतियों को कवर करने के लिए प्रोत्साहित करना था। गंडकी प्रान्त के उद्योग, वन और पर्यावरण मंत्रालय की अवर सचिव सुश्री हिमा पोखरेल और गंडकी प्रान्त के पर्यटन और उद्योग कार्यालय के अवर सचिव महाराज ढकाल सहित विशेषज्ञों ने महिला पत्रकारों को महिला उद्यमिता के लिए नीतियों और प्राथमिकताओं के बारे में उन्मुख और सम्वेदनशील बनाया। उन्होंने नेपाल में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में सुझाव भी दियें।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...