Saturday, 1 June 2024

पुल क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को हो रही परेशानी

शैलेन्द्र प्रताप सिंह श्रीनेत 

चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। 


जनपद सिद्धार्थनगर के चिल्हिया क्षेत्र के केसरा मजार के बगल से गुजरी बानगंगा कैनाल नहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल की रैलिंग टूट गयीं है। इससे आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र के बब्लू, शिवम, रामदास, पवन, विक्रम सहित आदि लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग टूट गयीं है और पुल भी क्षतिग्रस्त है। वहीं पुल पार करना जोखिम भरा और हादसे को दावत देने जैसा है। उन्होंने इस पुल की मरम्मत करवाने की मांग किया है।  

No comments:

चेयरमैन बढ़नी ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सरताज आलम बढ़नी/सिद्धार्थनगर। सीएम का आशीर्वाद लेते हुए चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि। नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने 9 सूत्रीय मां...