Saturday, 1 June 2024

चेतिया मार्ग से अगया गांव तक सड़क जर्जर, मरम्मत करवाने की मांग

संतोष चौधरी 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।


तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत चेतिया मार्ग से अगया गांव में स्थित शोहरतगढ़ ब्लाक तक जाने वाली लगभग एक किलोमीटर सड़क टूट कर पूरी तरह बिखर गयीं है। जगह- जगह सड़क में बड़े-बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं और पोखरे के कारण सड़क भी कट गया है। इससे सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। गांव के सुबाष, राकेश, अमित ने बताया इस सड़क को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मरम्मत करवाने की मांग की गयीं, लेकिन अब तक इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया।

No comments:

चेयरमैन बढ़नी ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सरताज आलम बढ़नी/सिद्धार्थनगर। सीएम का आशीर्वाद लेते हुए चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि। नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने 9 सूत्रीय मां...