Friday, 7 July 2023

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट का तृतीय स्थापना दिवस

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर


सामाजिक व धार्मिक संगठन जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट का तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूरा होने पर बउरहवा बाबा मंदिर परिसर में स्थापना दिवस व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दर्जनों कार्यकर्ता एक साथ मिलकर भोलेनाथ बउरहवा बाबा के दरबार में पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर एक दूसरे सुख हेतु मंगल कामना किये। उनका कहना है कि अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक व धार्मिक युवाओं को पदाधिकारी बनाकर अच्छा कार्य करने व समाज में आगे बढ़ाने का हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ट्रस्ट में अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों में अमित शर्मा को कोषाध्यक्ष, अमित तिवारी, रामविलास जायसवाल व पिन्टू आर्या को संगठन महामंत्री विजय तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आकाश मिश्र, यशराज चौधरी को उपाध्यक्ष, नितिन गौड़ को सचिव, उमेश अग्रहरि, करन मौर्या, को संगठन मंत्री, सूरज कुमार को प्रभारी, श्रवण चौहान को संयोजक, राम उग्रह अग्रहरि को निदेशक, राजकुमार धुरिया, राजन, गोविन्द, सत्यपाल को व्यवस्थापक, तुलाराम चौहान, ओम प्रकाश चौहान को मीडिया प्रभारी, रामजीत कनौजिया, गणेश शर्मा को सोशल मीडिया प्रमुख, गोपाल जयसवाल, रिंकू राजभर को कार्यालय प्रभारी, शिवचन्द्र कनौजिया, आशीष अग्रहरी को संरक्षक, शक्ति पाण्डेय, राम कुबेर वर्मा को कार्यसमिति सदस्य सहित तमाम कार्यकताओं को पदाधिकारी बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...