सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विधानसभा शोहरतगढ़़ में लगभग हर चौराहे पर फर्जी अस्पतालों की भरमार है, लेकिन स्वास्थ्य सेवा के अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त अस्पताल खुलेआम चल रहे हैं, जबकि इन अस्पतालों पर एमबीबीएस डाक्टरों की तैनाती नहीं होती है। ज्ञातव्य हो कि बाहर बोर्ड बड़े सर्जन का लगा रहता है। लेकिन डाक्टर कभी दिखते नहीं हैं। बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल स्वास्थ्य के नाम पर मौत बांटने का ही काम कर रहे हैं। ऐसे अस्पतालों पर हो रही मौत के केस को भी दबा लिया जाता है, साथ ही उनको आगे के लिये संरक्षण भी उपलब्ध करवाते, फर्जी अस्पतालों की दोस्तीयारी जनता को बडी मंहगी पड़ रही है, उनको अपनी जान पर खेलना पड़ता है। वहीं इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिना मानक चल रहे अस्पताल फर्जी अस्पतालों से हर महीने मोटी रकम गिरहदार को जाता है बिना लाभ की स्थित में ऐसा नहीं हो सकता है। जनपद में सैकड़ों अस्पताल फर्जी रूप से संचालित हो रहे हैं, जिनसे अच्छा खासा रकम वसूल किया जाता है। सहयोग के आधार पर ही फर्जी अस्पताल फल-फूल रहे हैं। आप लोगों को मालूम हो कि ताजा मामला शोहरतगढ़ स्थित जनहित अस्पताल का है, जहां प्रसूता की मौत हो गयी। मामले को संज्ञान में लेते हुये शोहरतगढ़ विधानसभा के विधायक विनय वर्मा ने लखनऊ के स्वास्थ्य महकमों के आला अधिकारियों सहित स्वास्थ्य मन्त्री बृजेश पाठक से बात किया। वहीं विधायक ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के शोहरतगढ़ कस्बा स्थित शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को जनहित हास्पिटल में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की मौत हुई है। जो कि बहुत ही दुःखद है। सोशल मीडिया से पता चला है कि उक्त अस्पताल पूर्व में भी विवादित रहा है। लेकिन सिद्धार्थनगर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से इस अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैंने पूर्व में भी सीएमओ डा0वी0के0 अग्रवाल से हमारे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को बन्द करवाने के लिये कहा था लेकिन अभी भी दर्जनों चौराहों पर कई अस्पताल अवैध रूप से चल रहे हैं। जिससे आये दिन मरीजों की मौत हो रही है। जो कि सीएमओ के साथ-साथ जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व संवेदनहीनता को दर्शाता है। मैं कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर चल अवैध अस्पतालों को तत्काल बन्द करने का निर्देश सिद्धार्थनगर के सीएमओ को देने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment