Monday, 12 July 2021

पूरी रात चला चेकिंग अभियान ,नहीं मिले संदिग्ध,गाडिय़ों का काटा गया चालान

 राकेश दूबे सहसम्पादक


सिद्धार्थनगर।पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में विगत रात्रि संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं आतंकियों की सघन  चेकिंग की गई ।चूँकि सिद्धार्थनगर की सीमा नेपाल राष्ट्र से सटे होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय सीमा है, जिससे संदिग्ध व्यक्ति,वाहन अथवा अन्य अराजकतत्व प्रवेश कर सकते हैं, जिस पर पूर्णतया रोकथाम हेतु जनपदीय पुलिस बल द्वारा एक कुशल एवं क्रियाशील अभियान चलाकर पूरी रात्रि चेकिंग कराई गई |इस दौरान आने-जाने वाले समस्त वाहन व व्यक्तियों को रोका-टोका गया एवं उनसे आने-जाने का कारण तथा वाहन व व्यक्ति के संबंध में संपूर्ण कागजात की भी सघन चेकिंग की गई तब जाकर उन्हें आगे जाने दिया गया जनपद में पूर्ण कुशलता पाई गई | कोई भी संदिग्ध व्यक्ति,अराजकतत्व,आतंकी नहीं पाया गया ना ही कोई वाहन संदिग्ध रूप में पाया गया जिन गाड़ियों के कागजात पूर्ण नहीं थे उन पर एमवी एक्ट के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में चालान किया गया |

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...