Monday, 12 July 2021

ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण की जनता कर रही है प्रतीक्षा

 



सोहराब अली

बांसी । जिले की चर्चित बांसी सीट पर सपा नेता व जिलाध्यक्ष लालजी यादव का जीत तय माना जा रहा था। लगातार पांचवे पंचवर्षीय योजना के लिए निर्वाचित होना एक मायने रखता है।कुल 76 बीडीसी मे 51 वोट पाकर जीत का परचम लहराने वाली नीलम यादव इसका श्रेय जनता को दे रही है।जिले भर मे उठाए गए सुनामी लहर के बावजूद बांसी ब्लाक प्रमुख सीट को सुरक्षित रखने मे जानकारों का मानना है कि यादव जी के अनन्य सहयोगी हारुन का कुशल रणनीति काम कर गया।ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्रामीणों सहित बीडीसी और प्रधानों का कहना है कि हम लोग किसी भी कार्य से अगर ब्लाक प्रमुख के आफिस मे गए तो खाली वापस नहीं आना पडता है।शासन प्रसासन और सत्ता के धमक को नजर अंदाज कर सपा का परचम फहराने पर अनुराग मिश्र पूर्व नपाध्यक्ष चमन आरा राइनी, नपाध्यक्ष इद्रीस पटवारी, बरकत अली रमेश दूबे,आसिफ अली,विक्रम यादव,अजय उपाध्याय आदि ने बधाई दी है।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...