Friday, 2 April 2021

वैक्सीनेशन के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गेहूँ क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

राकेश दूबे सहसम्पादक 


बांसी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी जग प्रवेश ने शुक्रवार 01अप्रैल से शुरू हो रहे  गेहूं क्रय केंद्र तथा कोविड-19  टीके लग रहे पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 01अप्रैल से किसानों के गेहूं का खरीद शुरू हो चुका है।इसके लिए कई जगहो पर  क्रय केंद्र खोला गया है। किसाअपने गेहूं की बिक्री नजदीक के क्रय केंद्र पर कर सकते हैं।पहले उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र बलूआ एवं बिहरा का निरीक्षण किया जहां केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उसके उपरांत सीएससी चेतिया, मऊ बासी ऐकडेंगवा सेखुई वेक्सीनेशन सेंटर गए जहां कोरोन का टीका लगाया जा रहा था वहां पहुंचकर सबसे पहले पूरे अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि जनता को कोविड-19 के टीके को लगवाने के लिए जागरूक करें, जिससे शत प्रतिशत टीकें लगवायें जा सकें।

No comments:

पूर्व चेयरमैन ने डेमो ट्रेन एवं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात

* मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर लिया उनका आशीर्वाद।   पूजा गुप्ता  खुनुवां/सिद्धार्थनगर।   सीएम के साथ पूर्व चेयरमैन शोहरतगढ़़ और उनके परिज...