Wednesday, 14 October 2020

अपनी 12 सूत्री मांगो के लेकर भाकियू (अम्बावता )ने बांसी ब्लाक मे किया जनसभा

बांसी । भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष यार मोहम्मद के नेतृत्व मे दर्जनों किसानों ने 14 मांगों को लेकर ब्लाक परिसर मे सभा का आयोजन किया । दोपहर 12 बजे से चले सभा मे लगभग 03 दर्जन महिला और 04 दर्जन से ऊपर कार्यकर्ता उपस्थित रहे । छु्ट्टा पशुओं से कृषि उपज के नुकसान सहित आदर्श नगर पालिका मे मार्ग, लेखपालों द्वारा पत्रवलियों को निलम्बित रखना,आवास,शिक्षण संस्थाओं द्वारा अवैध वसूली,विकलांग विधवा वृद्धा पेंशन मे उठ रही दिक्कतें, ग्राम बडहर घाट गोनहाताल पश्चिमी व गोनहाताल पूर्वी, मे मास्टर रोल की प्रमाणिक प्रति उपलब्ध कराने की बात रखी गई।दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम मे कई पदाधिकारियों ने किसानों के प्रति हो रहे अन्याय पर अपनी भडास निकाली । इस बारे मे जिलाध्यक्ष यार मोहम्मद ने कहा कि इस संबंध मे उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौप दिया गया है।कार्यक्रम में हरिप्रसाद शुक्ल, जगन्नाथ, वीपत पासवान, ज्ञान दास लोधी ,डा.रहमत अली,अमरावती देवी अशरफी पासवान, मनौवर अली,लालचंद निषाद और बुद्ध राम के साथ कई दर्जन महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...