Monday, 10 August 2020

सड़क बना पशुओं का ठिकाना ,जिम्मेदार घुसे एसी मे

सिद्धार्थ नगर । जिले के तमाम स्थानों पर छुट्टा घूमने वाले पशुओं ने अपना ठिकाना ढूंढ लिया है । इधर योजनाओं की फाइले आलमारी मे से केवल धन चढाने के लिए ही निकल रही हैं।उधर दर्जनों की संख्या मे घूम रहे जानवर फसलों को तहस नहस कर दे रहे हैं। सरकारी योजनाएं लाल फीताशाही के नीचे आकर किस कदर दम तोड रही हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखा जा रहा है।इन पशुओं के लिए जिले के कई स्थानों पर लाखों के बजट से आश्रय स्थल के रूप मे गौ शाले का निर्माण कराया गया था ।बिना दूरगामी परिणाम सोंचे इन गौशालों की सच्चाई गौ प्रताडना स्थल के रूप मे निकल कर सामने आई। कहीं कहीं काम शुरू हुआ तो पशुओं के चारे सेहत और सुरक्षा को दरकिनार कर काम शुरू कर दिया गया ।प्रधान और ब्लाक के अधिकारियों के बल पर शुरु किए गए कार्य से पशुओं का मरा हुआ शरीर गौ शाले से निकलना शुरु हो गया । कहीं कहीं बाड तोडकर पशुओं के भागने का सिलसिला शुरु हो गया ।एक दो जगहों पर क्षमता से अधिक पशुओं के इकटठा होने से स्थितियां बिगड गई। सारी योजनाएं फ्लाप हो गई । बांसी इटवा मार्ग पर जिगिनिहवा हो या फिर उदयपुर जोगिया आदि स्थानों पर दर्जनों की संख्या मे सडको पर पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है।बारिश मे खेतों मे पानी लगने के कारण पशु ऊंचा स्थान देखकर सडक को अपना ठिकाना बना लिए हैं ।इसके लिए गौ शाला के जिम्मेदार बनाए गए कुछ लोगो का कहना है कि ऊपर की लापरवाही जानवरों पर भारी पडती है।फिलहाल बजट का वारा न्यारा हो रहा है और पशु सडकों पर विचर रहे हैं।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...