Friday, 31 July 2020

निजी और तालाब की भूमि के मध्य विवाद के लिए टीम गठित,02 लाख की जमानत पर दोनों पक्ष 06 माह के लिए पांबद

डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत तालाब की भूमि और निजी भूमिधर के मध्य विवाद के निपटारे के लिए तहसीलदार डुमरियागंज की अध्यक्षता में पूर्व में टीम गठित की गई। जिसका टीम ने सीमांकन कर लिया है और विस्तृत रिपोर्ट अति शीघ्र देने का निर्देश दिया गया है परंतु उक्त भूमि विवाद में शंभू अग्रहरी आदि द्वारा एक गुट बनाकर तथा श्री श्यामसुंदर आदि द्वारा गुट बनाकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने की रिपोर्ट थाना डुमरियागंज से प्राप्त हुई। उक्त भूमि विवाद से दोनों पक्षों के मध्य शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना है ।इसके लिए दोनों पक्षों को दो- ₹200000 की रुपए की जमानत पर 6 माह के लिए पाबंद कर दिया गया ।यदि दिनांक 31 जुलाई तक दोनों पक्ष जमानत नहीं देते हैं तो वारंट जारी करते हुए उन्हें निरूद्ध रखा जाएगा । साथ ही अगर वह लड़ाई झगड़ा करते हैं या गुटबाजी करते हैं तो जमानत की धनराशि वसूलने के साथ 1 वर्ष के लिए कारागार की सजा भी हो सकती है क्योंकि भूमि विवाद के निस्तारण के लिए तहसीलदार के अध्यक्षता में मी टीम बनाई गई थी परंतु आपसी प्रतिष्ठा को लेकर नगर पंचायत डुमरियागंज में शांति व्यवस्था भंग होने का प्रबल खतरा होने पर पाबंद की कार्यवाही की गई है।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...