Sunday, 29 March 2020

सोशल डिस्टेंस बनाकर करें खरीददारी-शिवमूर्ति सिंह

बांसी।उप जिलाधिकारी  शिव मूर्ति सिंह की अध्यक्षता में थाना कोतवाली बांसी में बडे सब्जी व्यवसाईयों की एक बैठक कर बाजार में भारी भीड़ न हो लोगों में सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिये रणनीति बनाई गई। बडें सब्जी व्योसाईयों को मंगलबाजार में  दुकादारों को बेचेंगे सब्जी। छोटे दुकादार  फुटकर सब्जी बिक्रेता माघ मेले मे सब्जी बाजार लगेगा।माघ मेले में कस्बे के लोग  करेंगे खरीद्दारी ।इस दौरान कोतवाल शैलश कुमार सिंह, एस आई अजय सिंह ,नपाध्यक्ष मोहम्मद ईदरीश पटवारी, ईओ आर्विन्द कुमार, मंडी समिति अधिकारी विजय सेन,रामसरन मौर्य,सभासद मंगल चौरसिया मौजूद रहे।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...