Sunday, 29 March 2020

आइसोलेशन वार्ड व क्वारंटीन में सभी तैयारियां पूर्ण करें-जिलाधिकारी

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी  दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक  विजय ढ़ुल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीमा राय, द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय, सिद्धार्थनगर में बैठक कर कोरोना वायरस सेे बचाव को लेकर की गयी सभी तैयारियों का जायजा लिया गया। 
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द आइसोलेशन वार्ड व क्वारन्टीन वार्ड में सभी सुविधाओं के साथ डाक्टरों की टीम व अन्य तैयारिया पूर्ण कर लें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल पर अन्य सभी आवश्यक सामग्री कीे भी खरीद जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी डाक्टरों से अपील किया कि इस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये सभी लोग टीम भावना से सहयोग कर इस संक्रमण से लोगो को बचाने में पूर्ण सहयोग करें।
 इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 रोचस्मति पाण्डेय व सभी डाक्टरों की उपस्थिति रही।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...