Saturday, 28 March 2020

10 डाक्टरों की टीम ग्रामीण क्षेत्र में रवाना

डुमरियागंज :तहसीलअंतर्गत इंटेग्रेटेड मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन डुमरियागंज द्वारा ग्राम कटिया तथा ग्राम शाहपुर मे चिकित्सा परीक्षण हेतु 10 डॉक्टरों की टीम को माननीय विधायक राघवेन्द्र सिंह डुमरियागंज द्वारा रवाना किया गया ।यह कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा की गई एक विशेष पहल है।
 यह टीम प्रत्येक घर घर जाकर मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण करेगी ।और कोरोना के संबंध में  संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच करेगी । इसके साथ ही लोगों को जागरूक करेगी कि लोग अपने घरों पर ही रहें। यह टीम प्रत्येक दिन कम से कम 2 गांव का परीक्षण करेगी तथा कोरोना के रोकथाम हेतु चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी। डॉक्टर  फैजान, डा नावेद  डॉक्टर  रफीउल्लाह, डॉक्टर हेमंत डॉक्टर फैजान अली  रमजान अली डॉक्टर ताहिर डॉक्टर अतिउल्लाह ,अफजाल   डॉक्टर विलास डॉक्टर सगीर एवं अन्य डाक्टरों की टीम है।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...