Saturday, 12 April 2025

निजी स्कूलों के शोषण पर आजाद अधिकार सेना ने उठाया आवाज

 विद्यालय को बना दिया गया है किराना स्टोर 


 सिद्धार्थनगर ।बांसी (उमेश वाणी) आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा देश में शिक्षा के लगातार गिरते स्तर और निजी विद्यालयों द्वारा लगातार किए जा रहे शोषण के विरुद्ध प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपने का निर्देश दिया गया जिसके क्रम में जोनल अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सिद्धार्थनगर मू राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र श्रीवास्तव को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि शिक्षा के अधिकार कानून को ताक पर रखकर पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग बोर्ड की मान्यता वाले विद्यालयों में बच्चों और अभिभावकों का नाना प्रकार से शोषण किया जा रहा है इसके अलावा ड्रेस से लेकर काफी कलम किताब और पैरैंट्स मीटिंग आदि के द्वारा शोषण करने की बात सामने आई है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा को किराना स्टोर बनाकर संचालित करने वाले प्रबंधकों की मनमानी का कोई रोक-टोक नहीं है। पुस्तकें चांदी के वर्क से लिखी गई हैं तो कलम हीरा जड़ित हो चुका है। इसके अतिरिक्त जम्प फीस, डेवलप्मेंट फंड, फेस्टिवल फंड, पैरेंट्स मीटिंग फंड सहित अप्सेंट फीस सहित कई प्रकार के अतिरिक्त कमाई का भार अभिभावकों के ऊपर लदा है। सूत्रों की मानें तो हर किसी की निश्चित बधी बधाई रकम है जो ऊपर तक पहुंच रहा है। यहां तक कि अनेकों स्कूलों के पास मान्यता 05 तक का है परन्तु पढ़ाई 12 तक की जारी है। बिना अनुभव व प्रशिक्षण के लगाए गए शिक्षक किस प्रकार का शिक्षा दे रहे हैं इसको समझने के लिए किसी के पास समय नहीं है।इस दौरान जिला प्रभारी उपेन्द्र चतुर्वेदी, कुसुम लोधी, रोहित दुबे, राहुल गौतम, रामरूप, रेणु आदि उपस्थित रहे।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...