Tuesday, 20 August 2024

विधायक ने बांध टूटने के आसार को देखते हुए एसडीएम को दी सूचना

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।


विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बानगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत महथा बाजार और ग्राम पंचायत लेदवा के बीच में श्मशान घाट के बगल में रिंग बांध टूटने के आसार को देखते हुए विधायक विनय वर्मा ने एसडीएम शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह को सूचित कर आगे आने वाली किसी अनहोनी से सतर्क व सुरक्षा के सारे उपायों को पुख्ता करने को कहा है। तत्पश्चात एसडीएम शोहरतगढ़़ चन्द्रभान सिंह ने विधायक विनय वर्मा को जिस तरह आश्वस्त किया था कि उनके अनुसार सूचना के उपरान्त एसडीएम चन्द्रभान सिंह ने कटाव स्थल महथा बाजार पर पहुंचकर सुरक्षा के सभी उपायों को किया गया।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...