Tuesday, 20 August 2024

15 वर्षीय बालक की अकड़ारी नाला में डूबने से हुई मौत

अरविन्द उपाध्याय 

सिद्धार्थनगर।


जिले के इटवा थाना अन्तर्गत ग्राम बढ़या निवासी 15 वर्षीय बालक की अकड़ारी नाला में डूबने से मौत हो गयीं।
आपको बता दें कि ग्राम बढ़या निवासी 15 वर्षीय संजय पुत्र स्व0 रामनाथ मंगलवार के दोपहर बाद विद्यालय से घर वापस आते समय रास्ता में दोस्तों के साथ अकड़ारी नाला में नहाने चला गया। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख नाला के किनारे खडे़ अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आस-पास के मौजूद लोग पानी में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया और उसे बाहर निकाल लिया। आनन-फानन में लोग इलाज हेतु उसे अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक इटवा श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि परिजन पीएम के लिए तैयार नहीं हुए। इसलिए पंचनामा कर लाश परिजन को सौंप दिया गया।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...