Sunday, 2 June 2024

विधायक विनय वर्मा ने अपने पैतृक निवास पहुंचकर किया मतदान

सरताज आलम

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।


लोकसभा के चुनावी समर 2024 के सातवें चरण में एनडीए गठबंधन के पक्ष में करीब दो सौ से अधिक जनसभा, नुक्कड़ सभा, चाय पर चर्चा, भ्रमण करने के पश्चात अपना दल (एस) विधायक विनय वर्मा ने गृह लोकसभा क्षेत्र बांसगांव के अपने पैतृक निवास मलाॅव पहुंचकर शनिवार को मतदान किया। शोहरतगढ विधान सभा के ख्यातिलब्ध अपना दल (एस) के जनप्रिय विधायक विनय वर्मा ने बताया कि शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य कई लोकसभा क्षेत्रों में करीब 200 से ज्यादा जनसभा, नुक्कड़ सभा, चाय पर चर्चा, भ्रमण एवं अन्य चुनावी कार्यक्रमों के बाद शनिवार को प्रातः अपनी जन्मभूमि अपने गृह लोकसभा क्षेत्र बांसगांव के पैतृक निवास मलाॅव में पहुंचकर बूथ संख्या 46 पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग एक-एक मत देकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करें और अपने अधिकार का प्रयोग करें।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...