Sunday, 2 June 2024

पुलिस ने पैदल गस्त कर, कराया सुरक्षा का एहसास

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।


जिले के थाना उसका बाजार के थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं थानाध्यक्ष की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के पैदल गश्त करते देख आसामाजिक तत्वों के होश उड़ गयें। इस दौरान एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के  साथ नगर पंचायत उसका बाजार कस्बे के बैंक रोड, रेलवे स्टेशन, उसका राजा आदि परिक्षेत्र का पैदल गश्त कर  नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। पैदल गश्त के दौरान एसओ ने कस्बे के नागरिकों से जन समस्या के बारें में हाल जाना। वही अपराध पर अंकुश लगायें जाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध किये जा रहे पुलिस कार्यवाही में आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील किया। वहीं दुकानदारों को कैमरा लगवाने का निर्देश भी दिया गया।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...