Saturday, 1 June 2024

नदी के नाले में एक व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंका

पूजा गुप्ता 

कपिलवस्तु/नेपाल।


पड़ोसी देश नेपाल के जिला कपिलवस्तु के शुद्धोधन ग्रामीण नगर पालिका-6 के बेलवारिया गांव में दक्षिण मर्थी नदी के नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। कपिलवस्तु के पुलिस अधीक्षक नवरत्न पौडेल के अनुसार 30 वर्षीय युवक की चेहरे पर पत्थर मारकर हत्या कर नाले में फेंकी गयीं लाश मिली है। उन्होंने बताया कि मृतक के चेहरे पर गम्भीर चोट के निशान हैं और शव के पास पत्थर भी मिले हैं। पुलिस अधीक्षक पौडेल ने कहा कि शव की पहचान उजागर नहीं की गयीं है और शव को पोस्टमार्टम के लिए लुंबिनी क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना पर आगे की जांच की जा रही है।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...